नगर पालिका चुनाव को मात्र एक दिन शेष बचा है। कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। चौधर के लिए चुनावी दंगल में डटे प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर दस्तक देकर वोट की अपील कर रहे हैं। नारायणगढ़ के 18 हजार 217 वोटर प्रधान पद के 7 प्रत्याशियों समेत 52 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
पोलिंग पार्टियों को आज वितरित की जाएगी EVM
उधर, प्रशासन ने भी कमर कस ली है। नारायणगढ़ में बनाए गए 20 पोलिंग बूथ पर रविवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सलोनी शर्मा की अगुवाई में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर और पोलिंग स्टाफ को EVM मशीन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आज पोलिंग पार्टियों को EVM और चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा।
मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी
नगर पालिका नारायणगढ़ चुनाव में 15 वार्डों से चुनावी मैदान में पार्षद पद के लिए 45 तथा प्रधानी के लिए 7 प्रत्याशी डटे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रीत पाल कौर, इनेलो प्रत्याशी अमिता साहनी, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अनीता देवी, निर्दलीय रिंकी, ममता रानी, शैलजा शर्मा तथा बसपा प्रत्याशी कमला देवी ने चुनाव में एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रखा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.