• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • One Kg Opium Recovered From Truck Going To Khanna Carrying Feed From Madhya Pradesh, Driver And Cleaner Arrested

सीआईए-2 ने की कार्रवाई:मध्यप्रदेश से फीड लेकर खन्ना जा रहे ट्रक से एक किलो अफीम बरामद, ड्राइवर व क्लीनर गिरफ्तार

अम्बाला2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश से ट्रक में फीड लोड कर पंजाब के शहर खन्ना जा रहे ट्रक चालक से सीआईए-2 ने 1 किलो अफीम बरामद की। ट्रक चालक सुनील कुमार उर्फ बंटी व क्लीनर हरविंद्र सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट में केस दर्ज किया। दाेनाें काे काेर्ट में पेश किया, जहां से चालक सुनील काे 7 दिन के रिमांड पर लिया और क्लीनर हरविंद्र काे जेल भेज दिया।

सीआईए-2 के मुताबिक आरोपी के बारे में सूचना मिली थी कि वह मध्यप्रदेश से अफीम लेकर आ रहा है और शंभू बाॅर्डर के पास सप्लाई देगा। डीएसपी हेडक्वार्टर को सूचना दी गई और हिसार रोड पर डडियाना के पास सीआईए-2 की टीम ने नाकाबंदी की। करीब 5 बजे हिसार रोड से पंजाब जाने के लिए आया ट्रक मानकपुर-डडियाना मोड़ पर मुड़ने लगा ताे उसे रोक लिया।

चालक ने अपनी पहचान यमुनानगर के पुराना हमीदा निवासी सुनील कुमार उर्फ बंटी और कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान पुराना हमीदा निवासी हरविंद्र सिंह उर्फ मंगा के तौर पर बताई। करीब 5:30 बजे मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार मनीष यादव के सामने तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन से पॉलिथीन में लिपटी हुई अफीम बरामद हुई, जिसका वजन एक किलो था।

खबरें और भी हैं...