धोखाधड़ी का मामला:क्रिप्टो के नाम पर 6.90 लाख हड़पने के मामले में विकास कालड़ा पर 1 और केस

अम्बाला8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पहले से नामजद व जेल में बंद सेक्टर-8 निवासी विकास कालड़ा पर सेक्टर-9 थाने में एक और केस दर्ज किया गया। सेक्टर-8 हाउसिंग बोर्ड निवासी पुनीत ने एसपी को शिकायत देकर उससे व उसके दोस्तों से 6.90 लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़पने की शिकायत दी थी।

पुनीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विकास कालड़ा का पड़ोसी है। उसे एक दिन विकास ने कहा कि क्या उसने क्रिप्टो वर्ल्ड कंपनी का नाम सुना है। जब उसने इस बारे में जानकारी नहीं होने से इंकार किया तो विकास ने अपने मोबाइल फोन से गूगल में अपनी आईडी डाली और उसे दिखाया कि यह कंपनी मंजूरशुदा है और 2024 तक इसका लाइसेंस है। जो भी इसमें पैसे लगाएगा हर रोज उसको इनवेस्टमेंट का 2 प्रतिशत और 120 दिन तक डालर आएंगे। एक डालर की कीमत 80 रुपए चल रही है।

जिसे वह हर शनिवार कैश कराता है और जो भी पैसा लगाएगा उसकी आईडी वह बनाएगा। विकास के कहने पर उसने पैसा लगाया। वह जिम में जाता था और वहां आने वाले उसके दोस्तों से भी इस बारे में चर्चा हुई। जो इस कंपनी में पैसा लगाने को राजी हो गए।

उन्हें विकास ने कहा कि उसने उन लोगों की आईडी बना दी है जब तक रुपए उसके पास नहीं भेजोगे आईडी नहीं चलेगी व डाॅलर नहीं आएंगे। पेमेंट देने के बाद विकास ने उनकी आईडी चला दी और डाॅलर आने शुरू हो गए। जो पैसा उन्होंने विकास के पास जमा कराया था उसमें 6.90 लाख रुपए बकाया हैं।

22 अगस्त को यह वेबसाइट बंद हो गई और उन्हें डाॅलर आने बंद हो गए। जब विकास से पूछा तो उसने उन्हें बताया कि साइट पर लोड ज्यादा हो रहा है और अपडेट हो रही है। उन्हें पता चला कि कंपनी बंद हो चुकी है। इस प्रकार से विकास ने उसके 3 लाख व उसके दोस्तों के 3.90 लाख रुपए हड़प लिए। विकास ने अपने साथियों से मिलकर उनसे धोखाधड़ी की थी। बता दें कि इससे पहले विकास व उसके साथियों पर भानोखेड़ी के मनदीप की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी जेल में बंद हैं।