हरियाणा के अंबाला जिला के गांव खोजकीपुर में सोसायटी बैंक की बिल्डिंग गिराने का विरोध शुरू हो गया है। खोजकीपुर समेत 8 गांव के ग्रामीण और किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। किसान और ग्रामीण बैंक के लिए नई बिल्डिंग बनाने की मांग पर अड़े हैं। इतना ही नहीं, भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरने पर बैठे किसानों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है।
44 साल से चल रहा सोसायटी बैंक, 8 गांव के किसानों के खाते
किसानों का कहना है कि गांव खोजकीपुर में पिछले 44 सालों से दी खोजकीपुर प्राइमरी एग्रीकल्चर सोसायटी बैंक चल रहा है। किसान यहीं से खाद लेता है और यहीं अपनी पूंजी जमा कराता है। बैंक में गांव खोजकीपुर, घसीटपुर, रामपुर और हरिपुर समेत आसपास के 8 गांव के लोगों के खाते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बिल्डिंग तोड़कर सोसायटी बैंक को खत्म करना चाहता है।
सामान उठाने आया था बैंक चेयरमैन, किसानों ने किया विरोध
ग्रामीण अवतार सिंह ने बताया कि यहां स्वास्थ्य विभाग का कोई रिसर्च सेंटर बनाने की योजना है। प्रशासन जबरदस्ती बैंक की बिल्डिंग को तोड़ना चाहता है, जिसका ग्रामीण और किसान विरोध कर रहे हैं। एक सप्ताह पहले भी सोसायटी बैंक के चेयरमैन बैंक खाली कराने के लिए आए थे, लेकिन किसानों ने उस वक्त विरोध किया था।
सरकार नई बिल्डिंग बनाकर दे
धरने पर बैठे बैंक के कमेटी मेंबर और खाताधारकों का कहना है कि प्रशासन ने अभी तक लिखित में कोई ऑर्डर की कॉपी नहीं दिखाई है। वे सिर्फ प्रशासन से सहयोग चाहते हैं कि हमारी पुरानी बिल्डिंग की जगह उन्हें नई बिल्डिंग बना कर दी जाए और जगह अलॉट की जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.