पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
साेमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 185 केस मिले, जिनमें 16 साल से कम उम्र के 15 छात्र भी हैं। करीब 6 माह पहले सितंबर 2020 में कोरोना की पहली लहर के पीक के बाद 180 से अधिक केस दर्ज हुए हैं। अप्रैल के 5 दिन में ही 685 केस आ चुके हैं जाे जनवरी व फरवरी के कुल केसों से भी अधिक हैं। जनवरी में 337 व फरवरी में 192 मरीज मिले थे।
जनवरी में कोरोना संक्रमण दर 1.50 व फरवरी में .75 प्रतिशत थी, वहीं अप्रैल के 5 दिनों में यह दर 9.30 प्रतिशत है। अप्रैल में कोरोना का यही ट्रेंड रहा तो सितंबर 2020 का पीक भी पीछे रह जाएगा। जब संक्रमण दर 12.35 प्रतिशत थी।
इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि सितंबर 2020 के पहले 5 दिन में 553 केस मिले थे, जो इस अवधि में अप्रैल में मिले केसाें से 132 कम थे। 5 सितंबर 2020 को जिले में 702 एक्टिव केस थे, जबकि 5 अप्रैल 2021 को जिले में लगभग दोगुने यानी 1351 एक्टिव केस हैं।
सैंपलिंग की बात करें तो सबसे ज्यादा सैंपलिंग सितंबर 2020 में हुई थी, जब 38,818 लोगों ने टेस्ट कराया था। इस हिसाब से प्रतिदिन करीब 1294 लोगों के टेस्ट हुए थे। हालांकि, अब अप्रैल में सैंपलिंग ट्रेंड पिछले पीक के दिनों के मुकाबले ज्यादा है। 5 दिन में 7197 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है। ऐसे में अब प्रतिदिन औसतन करीब 1440 लोग टेस्ट करवा रहे हैं।
131 मरीज डिस्चार्ज, रिकवरी रेट 89.75 प्रतिशत
राहत की बात यह रही कि सोमवार को 131 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब जिले का रिकवरी रेट 89.75 प्रतिशत रह गया है। जबकि फरवरी में यह लगभग 98 प्रतिशत था। जिले में अब तक कुल 2,71,676 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं। सोमवार को जो मरीज मिले हैं उनमें एक बार फिर सबसे ज्यादा अम्बाला सिटी से 87 मरीज मिले। जबकि कैंट से 44, चौड़मस्तपुर सीएचसी के एरिया में 34, बराड़ा से 12, मुलाना से 4, शहजादपुर व नारायणगढ़ से 2-2 मरीज मिले।
आइसोलेशन सेंटर में लगातार बढ़ रहे मरीज
सिटी सिविल अस्पताल में जहां कोरोना टेस्ट कराने वालों की लाइन लंबी होती जा रही है, वहीं यहां आइसोलेशन सेंटर में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। आइसोलेशन सेंटर पूरी तरह से भर चुका है। यहां लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए पिछले दिनों ऑक्सीजन की आपूर्ति सेंट्रलाइज्ड कर दी गई है।
कैंट के वशिष्ठ नगर में 8 व सिटी के सेक्टर-7 में 6 केस मिले
सोमवार को कैंट के वशिष्ठ नगर से 8 व सिटी के सेक्टर-7 में 6 कोरोना मरीज मिले। वहीं, सिटी के दुर्गा नगर, गांधी नगर, जंडली, कंचघर, जगाधरी गेट, काजीवाड़ा से 4-4 मरीज, सेक्टर-8, इंद्रपुरी, बलदेव नगर से 3-3, इंद्रनगर, बसंतपुरा, सुलतानपुर, शारदा नगर, पालिका विहार, मॉडल टाउन, सिंघावाला से 2-2 मरीज मिले। सर्कुलर रोड, मोतीनगर, सोनिया कॉलोनी, निर्मल विहार, मोहिंद्र नगर, नदी मोहल्ला, विजय नगर से 1-1 मरीज मिला। वहीं, कैंट में मॉल रोड, लालकुर्ती से 2-2 मरीज, अजीत नगर, सुंदर नगर से एक-एक मरीज मिला।
पॉजिटिव- आज मार्केटिंग अथवा मीडिया से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। आपके अधिकतर काम सहज और आरामद...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.