• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Speeding Car Hit The Bike In Ambala Death Of A Woman Going To Her Maternal Home With Brother in law; Case Registered

अंबाला में हादसे में महिला की मौत:बाइक पर देवर के साथ मायके जा रही थी, पीछे से तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

अंबाला9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के अंबाला में भाभी को मायके छोड़ने जा रहे देवर की बाइक को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौत हो गई और देवर को गंभीर चोटें आई हैं। मृतका की पहचान खड़ग मगौली थाना सेक्टर-7 पंचकूला निवासी गुरप्रीत कौर पत्नी सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मौसेरे भाई की शादी से एक दिन पहले आई थी ससुराल

प्रदीप सिंह ने बताया कि उसकी भाभी गुरप्रीत कौर के मौसेरे भाई की शाहाबाद में शादी थी। वह एक दिन पहले ही वापस अपने घर पंचकूला पहुंची थी। बताया कि वह कल शाम को बाइक पर अपनी भाभी को मायके छोड़ने के लिए अंबाला के गांव बधौली जा रहा था।

सड़क किनारे रोकी थी बाइक, पीछे से मारी टक्कर

बताया गया कि प्रदीप व उसकी भाभी बाइक पर गांव शहजादपुर नेशनल हाईवे पंचकूला-यमुनानगर मार्ग पर गांव सौतली चौक के पास पहुंचे थे। यहां थोड़ा आराम करने के लिए बाइक को साइड में रोका। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में गुरप्रीत कौर के सिर में गंभीर चोटें आई, जबकि प्रदीप की टांग और बाजू में फैक्चर आया।

इसी बीच आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। फोन करने के बाद गुरप्रीत का भाई गुलाब मौके पर पहुंचा। दोनों को CHC शहजादपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद गुरप्रीत कौर को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रदीप को सिविल अस्पताल अंबाला कैंट रेफर कर दिया। पुलिस आज मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराएगी