हरियाणा की अंबाला कोर्ट के वकीलों ने गुरुवार को वर्क सस्पेंड रखा। तमिलनाडु में मिलिट्री हेलिकॉप्टर दुर्घटना को लेकर शोक सभा रखी। अंबाला शहर व नारायणगढ़ कोर्ट के सभी वकीलों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वकीलों ने कहा कि CDS जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित सेना के 11 अफसरों की हादसे में मौत बेहद दुखद है। इससे देश को बहुत बड़ी हानि हुई है।
कोर्ट में काम से आने वाले लोग लौटे वापस
वर्क सस्पेंड के कारण अंबाला व नारायणगढ़ की कोर्ट में किसी मामले में सुनवाई व फैसला नहीं हुआ। ऐसे में कोर्ट में पेशी व अन्य काम के लिए जाने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ा। जिन मामलों में डेट थी, उन्हें आगे बढ़ा दिया गया। अंबाला की मुख्य कोर्ट में 2 फैमिली कोर्ट, 3 एडीजे कोर्ट, 1 सीजेएम, 1 एसीजेएम समेत 6 मजिस्ट्रेट कोर्ट, 1 लेबर कोर्ट शामिल है। 1800 वकील हैं। नारायणगढ़ में भी करीब 200 वकीलों ने वर्क पूरी तरह से सस्पेंड रखा।
ग्रुप कैप्टन वरुण के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एलएस लिद्दड़, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल को श्रद्धांजलि भी दी।
साथ ही हादसे में गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। वकील रोहित जैन व मान सिंह काकरान आदि ने जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.