अंबाला बस स्टैंड पार्किंग में विवाद:चाय पीते वक्त हुई कहासुनी झगड़े में बदली, डंडे-बिंडे चले; FIR दर्ज

अंबाला7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के बस स्टैंड अंबाला कैंट पार्किंग में चाय पीते वक्त हुई कहासुनी झगड़े में बदल गई। खूब डंडे-बिंडे चले। हमले में किस्मत नगर कॉलोनी निवासी संदीप शर्मा समेत 3 लोगों को चोटें आई हैं। पड़ाव थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पार्किंग ठेकेदार के 3 कर्मचारियों को नामजद करते हुए अन्य 3-4 के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

पार्किंग के पास चाय पीते हुए विवाद

शिकायतकर्ता संदीप शर्मा ने बताया कि वह रात को अपने दोस्त विजय व राजिंद्र के साथ एक अन्य दोस्त को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था। यहां से वापस लौटते वक्त वे चाय पीने के लिए अंबाला बस स्टैंड के पास रुक गए। यहां पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी दूसरे के साथ झगड़ा कर रहे थे। जब उन्होंने बीच-बचाव किया तो उसके दोस्त के साथ गाली-गलौज की। जब वह गाड़ी से बाहर निकला तो हमलावरों ने उनके ऊपर डंडे-बिंडों से हमला बोल दिया।

हत्या के प्रयास का केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी बोबी, नरेश व विशाल के अलावा अन्य 3-4 के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 307, 506 व 427 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी नरेश व विशाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चोट आने के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया है।