बिजली निगम ने जिलेभर में ढीली ताराें काे कसने का अभियान चलाया। यह अभियान 15 जून तक चलेगा। इसके तहत एलटी व एचटी की ढीली ताराें काे कसा जाएगा। बिजली निगम के वीके बरनवाल ने बताया कि शहजादपुर के 11 केवी नगला व मलिकपुर फीडर, नारायणगढ़, केसरी 11 केवी जेअाेअाई फीडर, बराड़ा 11 केवी सरकपुर, बब्याल के 11 केवी ताेपखाना, इंडस्ट्रियल एरिया के 11 केवी ब्राह्मण अारडीएस व पिलखनी एपी फीडर, ईस्ट के जगाधरी गेट 11 केवी, वेस्ट के 11 केवी देवीनगर फीडर क्षेत्र में ढीली ताराें काे कसा गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.