अंबाला कैंट के ATM इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं। शुक्रवार को कबाड़ी बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के ATM में दो बदमाश युवक को चाकू दिखाकर 5 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। बिना नंबर प्लेट की काली एक्टिवा पर आए बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। एक बदमाश एक्टिवा पर था तो दूसरा ATM में लगी दो मशीनों में से एक पर खड़ा हुआ था। जैसे ही सुंदर नगर निवासी तरूण ने अपना पिन नंबर डालने के बाद 5 हजार रुपए की राशि निकाली तो बदमाश ने झपटा मार दिया। शोर मचाने का भी प्रयास किया, लेकिन बदमाश देखते ही देखते फरार हो गए।
पिछले 12 दिन में ATM से छीना झपटी की चौथी वारदात होने की सूचना मिलते ही अंबाला कैंट व सीआईए 2 की टीमें पहुंच गईं। गुरुपर्व की छुट्टी होने के कारण बैंक के कैमरे तो नहीं खंगाला पाए, लेकिन आसपास के कैमरों को खंगाला।
किसी में भी बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई। सीआईए 2 प्रभारी विरेंद्र वालिया ने बताया कि बैंक खुलने के बाद ही ATM में लगे कैमरों की फुटेज ली जाएगी। अंबाला कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जाता है कि तरुण की रिश्तेदारी में किसी का देहांत हो गया था। संस्कार के लिए ही वह पैसे निकलवाने के लिए कबाड़ी बाजार आया था। शिकायत में तरुण ने बताया कि ATM में पैसे निकालने के बाद ही गिनती करते समय बदमाश ने चाकू दिखा दिया था। इतने में वह कुछ समझ पाता कि दोनों बदमाश एक्टिवा पर फरार हो गए थे।
12 दिन में हुई 3 वारदातें, अभी तक अनसुलझी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.