सड़क हादसा:लौटां के पास ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में लिया, गंभीर

अम्बाला2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लौटां गांव के पास ट्रक ने पटेल नगर निवासी बिट्टू की बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बिट्टू की दाहिनी टांग टूट गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बिट्टू ने नग्गल पुलिस को बयान दर्ज कराए थे कि वह 11 जुलाई को अपनी बहन के घर नन्याैला गया हुआ था। वहां से वह बाइक से बाहपुर में अपने रिश्तेदार को मिलने जा रहा था।

दोपहर 3 बजे जब वह लौटां गांव के पास पहुंचा तो सामने से आए अशोक लीलेंड ट्रक ने उसे सीधी टक्कर मारी। जिससे वह सड़क की साइड में गिर गया। उसे राहगीरों ने मौके से उठाकर सिटी सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...