• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • The Young Man Was Going In The Car With An Illegal Pistol The Police Caught; 2 Pistols Of 30 32 Bore Including 4 Cartridges Recovered

अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार:अंबाला पुलिस ने पकड़ा; 4 जिंदा कारतूस और 30-32 बोर की 2 पिस्टल बरामद

अंबालाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अवैध पिस्टल लेकर गाड़ी में घूम रहे युवक को अंबाला पुलिस ने गुप्त सूचना पर दबोच लिया है। युवक की तलाशी लेने पर गाड़ी में रखे बैग से 30 व 32 बोर की 2 पिस्टल बरामद हुई। 32 बोर की मैगजीन से 4 कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ पड़ाव थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

मंछौडा रेलवे फाटक के पास काबू किया युवक

पुलिस की टीम शुक्रवार देर शाम यमुनानगर से अंबाला मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि गांव खानपुर निवासी शिवम पुत्र दलबीर सिंह अवैध हथियार रखता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर जीटी रोड अंबाला के निकट मंछौडा रेलवे फाटक पर नाकाबंदी की। कार नंबर के आधार पर शिवम को काबू किया।

मेड इन इटली की पिस्टल

पुलिस द्वारा काबू की गई 30 व 32 बोर पिस्टल मेड इन इटली है। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगेगी। रिमांड के दौरान पुलिस सख्ती से पूछताछ करेगी।