हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की टीम जिला सचिव डॉ. धर्मवीर खटकट के नेतृत्व में डीईईओ रामदिया गागट से उनके कार्यालय में मिली। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला प्रेस सचिव महेंद्र सिंह कलेर ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की टीम ने डीईईओ का स्कार्फ पहनाकर व गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया।
जिला में चल रही हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड कि विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इसके साथ ही हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड टीम ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला शाहपुर अरनौली में 16 जुलाई को लगने वाले रक्तदान शिविर के लिए विशेष रूप से निमंत्रण दिया। यह रक्तदात शिविर ग्राम पंचायत शाहपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला शाहपुर व हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सहयोग से लगाया जा रहा है।
डीईईओ से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की टीम में जिला सचिव डॉ. धर्मवीर खटकड़, जिला ट्रेजरर पिरथी सैनी, डीओसी स्काउट राकेश गुप्ता, नोडल ऑफिसर खेमलाल सैनी, जिला प्रेस सचिव महेंद्र सिंह कलेर, डीओसी कब पवन कुमार, डीओसी बुलबुल पूनम कौशल, डीओसी गाइड राका शर्मा शामिल रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.