एडमिशन:केंद्रीय स्कूल में 200 सीटाें पर दाखिले के लिए हुआ ड्रॉ, वेबसाइट पर डाली जाएगी सूची

बिलासपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बिलासपुर|ड्रा प्रक्रिया में भाग लेता स्कूल स्टाफ। - Dainik Bhaskar
बिलासपुर|ड्रा प्रक्रिया में भाग लेता स्कूल स्टाफ।

केंद्रीय विद्यालय कपालमोचन में पहली से 5वीं कक्षा में दाखिले के लिए बुधवार को ड्रा निकाले गए। 200 सीट पर होने वाले एडमिशन के लिए कैटेगरी के तहत ड्रा हुआ है। एसडीएम जसपाल सिंह गिल, स्कूल प्रिंसिपल राजकुमार मौजूद रही। राजकुमार ने बताया कि वीरवार तक चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

केंद्रीय विद्यालय में इस सत्र से पहली से 5वीं कक्षा तक चयनित विद्यार्थियों के दाखिले शुरू कर दिए जाएंगे। एक अगस्त या सरकार की हिदायतों के तहत पढ़ाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों की सूची 15 जुलाई तक विद्यालय वेबसाइट एचटीटीपीएस//बिलासपुरयमुनानगरडॉटकेववीएसडॉटएसीडॉटइन पर भी अपलोड की जाएगी।

खबरें और भी हैं...