पाॅवर कट:मेन लाइन में फॉल्ट से तीन घंटे बत्ती रही गुल

यमुनानगर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर में बुधवार को बरसात से जगह-जगह बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि बरसात दोपहर एक बजे रुक गई, लेकिन बिजली निगम की टीमें आपूर्ति सुचारू करने में शाम तक लगी रहीं। यमुनानगर शहर के पॉश एरिया में भी दोपहर तीन से शाम छह बजे तक आपूर्ति बंद रही।

यहां बसे लोगों को बरसात के बाद उमस व पेजयल किल्लत झेलनी पड़ी वहीं, दुकानों व दफ्तरों में काम प्रभावित हुए। जेई सतीश ने बताया कि आनंद मार्केट में केबल पंक्चर हो गई थी, जिसे परमिट लेकर ठीक किया। इसके बाद मेन लाइन में फॉल्ट आ गया, जिसके बाद मौके पर टीम काम में लगी है।