चोरी की वारदात:चोपड़ा गार्डन से परिवार वैष्णाे माता दरबार गया था, घर से 12 हजार कैश व जेवर चोरी, केस

यमुनानगर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए चौपड़ा गार्डन निवासी परिवार के मकान के ताले तोड़ चोर 12 ‌हजार की नकदी समेत सोने-चांदी के जेवर ले गए। परिवार के वापस लौटने पर चोरी का पता चला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

चाेपड़ा गार्डन निवासी विजय कुमार ने बताया कि आठ जुलाई को परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। उन्होंने जाते वक्त घर को ताले लगाए थे। मंगलवार रात नौ बजे घर लौटे, तब मेन गेट का ताला खोल कर जब अंदर गए तो कमरे के दरवाजे के ताले टूटे मिले। अंदर सारा सामान बिखरा था। अलमारी भी खुली थी।

जांच करने पर अलमारी से सोने की अंगूठी, टोप्स, 12 हजार की नकदी, चांदी के 6 जोड़े हाथों व पैरों के कंगन, चांदी का गिलास, कटोरी व अन्य सामान चोरी हो चुका था। इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।