राहत:दो दिन से हो रही बरसात से धान उत्पादक रोपाई में जुटे

जठलाना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बरसात से किसानों को राहत मिली है। जिन खेतों में पहले पानी की कमी से दरारें पड़ चुकी थी, अब वह बारिश के पानी से लबालब हैं। वहीं, पानी की कमी से करीब 15 प्रतिशत भूमि धान की रोपाई के बिना खाली पड़ी थी। बारिश होने से अब किसान धान की रोपाई के लिए अपने खेतों को तैयार करने में जुटे हैं।

किसान ओमप्रकाश, जसबीर, अशोक, मनोज कुमार, अनिल व रामकुमार का कहना है कि अब बारिश से रोपी गई धान को फायदा मिलेगा। धान व गन्ने की फसल में फुटाव अच्छा होगा। जिससे फसल का उत्पादन बढ़ेगा। फसल में बीमारी आने की संभावना भी कम रहेगी।

खबरें और भी हैं...