ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र सिंह गौड़ की अध्यक्षता में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिला। प्रदेश महासचिव प्रताप सिंह ने बताया कि यूनियन के शिष्टमंडल ने परिवहन मंत्री को 11 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। मंत्री ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
मांगपत्र में यूनियन ने मांग की है कि हरियाणा राज्य परिवहन के बेड़े में जनसंख्या अनुपात के हिसाब से बसों की संख्या बढ़ाई जाए, परिचालकों के वेतनमान के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाए, ई-टिकटिंग मशीनें परिचालकों को जल्द उपलब्ध कराई जाएं, पिछले वर्षों के बकाया बोनस व परिवहन विभाग में जोखिम भत्ते देने बारे कमेटी का गठन किया जाए। मौके पर शमशेर सिंह मलिक, अरुण मलिक व कर्मवीर भी माैजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.