भिवानी में रिजल्ट के बाद अब जश्न:गांव-गांव निकल रहे विजय जुलूस; कई गांवों में मुकाबला बेहद कड़ा रहा; 78.4% वोट पड़े

भिवानी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भिवानी के गांव अजीतपुर में चंद्रसिंह की 247 वोटों से जीत के बाद खुशी मनाते ग्रामीण। - Dainik Bhaskar
भिवानी के गांव अजीतपुर में चंद्रसिंह की 247 वोटों से जीत के बाद खुशी मनाते ग्रामीण।

हरियाणा के भिवानी में सरपंच और पंच के मतदान के बाद अब रिजल्ट आने लगे हैं। गांवों में ढ़ोल नगाड़े बज रहे हैं और कड़े मुकाबले के बाद सरपंच बने व्यक्ति गांवों में विजय जुलूस निकाल रहे हैं। कई गांवों में तो मुकाबले इतने कड़े रहे हैं कि अंत तक कौन विजयी होगा, इस पर कशमकश रही।

भिवानी के गांव सीपर में सरपंच पद विजेता ताराचंद सरोहा।
भिवानी के गांव सीपर में सरपंच पद विजेता ताराचंद सरोहा।

बता दें कि 6 बजे तक भिवानी जिले में 5 लाख 8 हजार 934 मतदाताओं ने अपना वोट डाला। यह कुल वोटों का 78.4 प्रतिशत है। भिवानी में 6 लाख 58 हजार 522 मतदाता है, जो बुधवार को अपने वोट का प्रयोग करेंगे। अभी उन लोगों के वोट पड़ रहे हैं, जो कि 6 बजे से पहले से लाइन में लगे हैं। कहीं से अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। मतदान पूरा होने के बाद वोटों की गिनती होगी।

बामला में प्रशासन को सौंपी गई शिकायत की प्रति।
बामला में प्रशासन को सौंपी गई शिकायत की प्रति।

भिवानी जिला के गांव बामला में फर्जी वोट डालने का आरोप लगाकर सरपंच पद के एक उम्मीदवार के समर्थकों ने रोड जाम कर दिया है। 10 मिनट तक ग्रामीण रोड पर जमे रहे। बाद में प्रशासन और पुलिस ने ग्रामीणों को सही तरीके से पोलिंग करवाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया।

भिवानी के बूथ 154 पर गीत गाकर मतदान करने पहुंची महिलाएं।
भिवानी के बूथ 154 पर गीत गाकर मतदान करने पहुंची महिलाएं।

सर्वसम्मति से चुने गए 18 सरपंच

भिवानी जिला में 294 सरपंच और 874 पंचों के लिए मतदान हो रहा है। वोटिंग शाम काे 6 बजे तक चलेगी। इसके बाद रिजल्ट भी आज ही घोषित हो जाएगा। सरपंच का EVM और पंच के लिए वोट बैलेट पेपर से डाले जा रहे हैं। इससे पहले भिवानी में 18 सरपंच और 2237 पंचों को निर्विरोध चुना जा चुका है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला में 3800 पुलिस कर्मचारी तैनात हैं।

भिवानी में वोट डालने के लिए कतार में खड़े वोटर।
भिवानी में वोट डालने के लिए कतार में खड़े वोटर।

59 बूथ अतिसंवेदनशील

सुबह साथ बजे से मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगनी शुरू हो गईं हैं। पुरुषों के साथ साथ महिलाओं में भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला में शांति पूर्ण चुनाव हो रहा। 72 संवेदनशील तथा 59 अति संवेदनशील बूथ हैं जहा अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद हैं।

एसपी भी राउंड पर निकले

पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां बनी हुई हैं जो बारी बारी अलग अलग बूथ पर कर जायजा ले रही हैं। अभी तक जिला भर शांति पूर्ण चुनाव हो रहा है। भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत भी पुलिस की टुकड़ी के साथ जायजा लेने के लिए गश्त पर हैं।