भाजपा ने नगर परिषद चुनावों में अपना परचम लहराने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। साथ ही नप वार्ड प्रभारी नियुक्त किए हैं, जो वार्ड में पहुंचकर वार्डवासियों से संपर्क कर रहे हैं और उम्मीदवारों के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। शनिवार को नगर परिषद वार्ड नंबर छह के प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष रमेश लालावास ने वार्ड का दौरा किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कहा कि मोदी-मनोहर की जोड़ी पर लोकसभा और विधानसभा चुनावों ने जैसी जनता ने मोहर लगाई थी। ऐसे में नगर परिषद चुनावों में भाजपा के विकास कार्यों से खुश होकर जनता भाजपा के उम्मीदवार को विजय बनाएंगी। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में नप चुनावों की तैयारियों में लगा हुआ है। यहां बृजपाल तंवर, धर्मेंद्र जिंदल, मामन चंद शर्मा, राजेश, अशोक संजय तंवर उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.