चिकित्सकों ने सीएचसी को हॉटलाइन से जोड़ने व मेन द्वार पर पुराने ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की एसडीएम संजय कुमार ने शनिवार को गोपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया तथा स्टाफ की समस्याएं सुनी। गांव गोपी के सीएचसी केन्द्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम संजय कुमार ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया तथा उसके बाद डा. दीपक जांगड़ा को साथ लेकर नवनिर्मित चिकित्सा केन्द्र के भवन व चिकित्सकों के रिहायशी भवन का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ाव रखने के कारण चिकित्सकों को सबके कल्याण के लिए काम करना चाहिए। प्रशासन उनकी पूरी मदद करने के लिए तैयार है। इस दौरान उन्होंने मरीजों से उनको मिल रही सेवाओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। गोपी सीएचसी भवन में बिजली के संकट की समस्या से अवगत करवाते हुए हॉटलाइन से जोड़ने व चिकित्सा केन्द्र के मुख्य द्वार पर पुराने बिजली के ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिजली पूरी नहीं मिलने से पानी की भी किल्लत हो जाती है। एसडीएम संजय कुमार ने आश्वस्त किया कि वह उनके केन्द्र को हॉटलाइन सुविधा से जोड़ने के लिए उपायुक्त व सीएमओ से चर्चा करेंगे ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.