मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में योग के तहत पीटीआई और डीपीई के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सोमवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड के सभी पीटीआई, डीपीई व शारीरिक शिक्षकों के लिए योग का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 21 जून को मनाने जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
खंड शिक्षा अधिकारी सुंदर सिंह यादव ने सभी स्कूल मुखियाओं को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यार्थी एवं स्टाफ को योग शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिशा निर्देश दिए। यह प्रशिक्षण शिविर बीईओ की देखरेख में आयोजित किया गया इस अवसर पर योग प्रचारक नवीन योगी के द्वारा विभिन्न योग क्रियाएं करवाई गई। इस प्रशिक्षण शिविर में सत्येंद्र नाथ, आयुष विभाग से डॉ. राजेश, रोशनलाल प्रवक्ता, बलवान सिंह, प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, वीरेंद्र कुमार, सत्येंद्र, कुलदीप, तेजेंद्र, देवेंद्र, विष्णु सिंह, रेखा, पवन कुमार और विनोद सोनी सहित विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.