शनिवार को एसपी दीपक गहलावत के निर्देश पर सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक पुलिस दृश्यता दिवस मनाया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके। एसपी दीपक गहलावत के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों के द्वारा शनिवार को स्पेशल नाके लगाकर, गश्त व चैंकिग की ताकि जिला दादरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया जा सके।
पुलिस दृश्यता दिवस के तहत कार्रवाई करते हुए जिला चरखी दादरी पुलिस के सभी थाना प्रबंधक व सभी चौकी इंचार्जों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में चेंकिंग अभियान शुरु किया गया। इस अभियान में राइडर,पीसीआर व पैदल गश्त के द्वारा भी गश्त पड़ताल की जा रही है। महिला पुलिस कर्मियों को भी गश्त पर तैनात किया गया है। सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-2 एरिया में गश्त व चैकिंग की तथा अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिला चरखी दादरी क्षेत्र में बस स्टैंड, आस पास के क्षेत्र में, बाजारों में, भीड-भाड वाले क्षेत्रों में व अन्य स्थानों पर चैकिंग के साथ-साथ खुफिया नजर रखी गई तथा सड़क पर नाका लगाकर चैकिंग की गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.