गांव बिरोहड़ के एचडी स्कूल में शनिवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बच्चों को लू से बचने का संदेश दिया गया। बच्चों को यह भी बताया गया कि गर्मी के इस मौसम में खुद को तथा अपने घर के बुजुर्गों को हम किस प्रकार बचा सकते हैं। मंच संचालन विद्यालय की समन्वयक सीमा मलिक ने किया। बच्चों को लू से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें यह बताया गया कि बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए। सिर को ढक कर रखना चाहिए। हल्का खाना खाना चाहिए। पानी वाले फलों का सेवन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करना चाहिए।
विद्यालय आते समय बच्चे अपनी पानी की बोतल साथ लेकर आएं। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट द्वारा बताया गया कि इस समय भीषण गर्मी के चलते हमें स्वयं का तथा अपने घर में रहने वाले बड़े बुजुर्गों का भी ध्यान रखना चाहिए। उनको समय-समय पर पानी तथा लू से बचने के लिए जरूरी फल इत्यादि का सेवन करने की सलाह देते रहना चाहिए। प्राचार्य सुनील कुमार द्वारा बच्चों द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में बच्चों को बचाव के कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, मिडिल हैड रैना गौतम, अनुपमा, सोनू, मीनू अरोड़ा, नवीन, कविता आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.