लघु सचिवालय परिसर में संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन मंगलवार 11वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता सर्वजातीय सतगावां प्रधान जगबीर महला ने की। धरने को संबोधित करते हुए जगबीर महला ने कहा कि सरकार अपना अड़ियल रवैया छोड़ कर छात्रों के हित को देखते हुए पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू करे तथा दो साल से सेना में ख़ाली पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करे अन्यथा खापों के माध्यम से अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध को और तेज कर दिया जाएगा। जल्द ही हरियाणा भर में अभिभावक मोर्चा पैदल यात्रा शुरू करेंगे।
उन्होंने ने कहा कि हरियाणा के गांवों, कस्बों व शहरों में अनेकों ऐसे घर हैं जहां के जवानों ने सीमा पर शहादत ना दी हो। उन्होंने कहा कि हम से ज्यादा फौज के बारे में जानकारी कौन रखता है। इसलिए आज हम देश हित में इस भर्ती योजना का विरोध कर रहे हैं। केवल 4 साल के लिए किसी भी सैनिक की नियुक्ति यह बहुत बड़ा और क्रूर मजाक है इससे सेना के मनोबल पर कितना विपरीत असर पड़ेगा इसके बारे में केंद्र सरकार के नुमाइंदों ने एक बार भी नहीं सोचा। 4 साल के बाद अपनी सेवा पूरी कर करके अग्निवीर वापस लौटेगा तो उसे नौकरी देने की बात कही जा रही है लेकिन क्या यह बताया सरकार ने कि आज तक कितने पूर्व सैनिक काे आरोग्य केंद्र तथा राज्य सरकारों के अधीन सेवाओं में राजकीय नौकरी में नियुक्त किया है। सबसे पहले तो सरकार इन्हीं आंकड़ों को सारे देश के सामने रखें जिससे कि उनकी पोल पट्टी अच्छी तरह खुलकर सामने आ सके। इस अवसर पर धरने पर कृष्ण फौगाट, राजकुमार, रामकुमार कादयान, सुनील पहलवान, राजेंद्र, राजपाल राव, सचिन, सुरेंद्र शर्मा, संजय, ओमवीर आदि थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.