बड़ी कार्रवाई:गाली बाज आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त को सस्पेंड कर भेजा सिकंदराबाद, विभागीय जांच शुरू

फरीदाबाद6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आरपीएफकर्मी से वसूलकर पैसे देने का बना रहा था दबाव, ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग ने लिया एक्शन। - Dainik Bhaskar
आरपीएफकर्मी से वसूलकर पैसे देने का बना रहा था दबाव, ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग ने लिया एक्शन।

मोबाइल पर आरपीएफ कर्मी से अवैध उगाही करके पैसे देने वाले गालीबाज आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त(एएससी) अमरपाल को सस्पेंड कर दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद भेज दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर आरपीएफ के उच्चािधकारी इस मामले में बोलने से बच रहे हैं।

बता दें कि पिछले दिनों आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त का एक ऑडयो वायरल हुआ था। जिसमें उक्त अधिकारी अपने एक मुलाजिम पर हजरत निजामुद्दीन से पलवल सेक्शन में अवैध उगाही करके हर माह पैसे भेजने का दबाव बना रहा था। मुलाजिम के मना करने पर सहायक सुरक्षा आयुक्त अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाल गलौज करता रहा। आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि ऑडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ के डीजी ने उसे सस्पेंड कर दिल्ली डिवीजन से हटाकर करीब 1555 किलोमीटर दूर दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन ट्रेनिंग सेंटर में भेज दिया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि विभाग ने उक्त गाली बाज अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मामले की प्रारंभिक जांच कर रहे हैं। इस बारे में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त से संपर्क किया गया लेकिन अपनी बदनामी छिपाने के लिए फोन नहीं उठाया।