गरीबों के राशन पर डाका:सीएम फ्लाइंग ने फिर पकड़ी राशन की कालाबाजारी, 43 कुंतल गेहूं व 13 कुंतल बाजरा गायब मिला

फरीदाबाद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी में की गई थी छापेमारी, कार्ड धारकों को न देकर की जा रही थी कालाबाजारी। - Dainik Bhaskar
बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी में की गई थी छापेमारी, कार्ड धारकों को न देकर की जा रही थी कालाबाजारी।

सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोमवार को फिर बल्लभगढ़ के राजीव कॉलोनी स्थित राशन डिपो पर छापेमारी कर राशन की कालाबाजारी पकड़ी है। डिपो से करीब 43 कुंतल गेहूं और 13 कुंतल से अधिक बाजरा गायब मिला है। डिपो होल्डर के खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि विभाग को सूचना मिली कि बल्लभगढ़ की राजीव काॅलोनी में सरकारी राशन डिपोधारक पात्राें को राशन न देकर कालाबाजारी की जा रही है। सूचना पर निरीक्षक जगदीश व सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार की टीम बनाई गयी। टीम ने अपने साथ खाद्य एवं आपूर्ति उप निरीक्षक के साथ डिपो पर छापेमारी की। दोनों राशन डिपो गीता देवी व राजकुमारी के नाम पर अलाट थे।खाद्य विभाग द्वारा इन दोनों राशन डिपों की राशन सप्लाई बंद करने के कारण सुमित यादव डिपो धारक जवाहर काॅलोनी के साथ अटैच की हुई थी। विभाग के उप निरीक्षक उदय सिंह ने राशन डिपो का भौतिक निरीक्षण करने व आन लाइन राशन का मिलान किया तो 1371 किलोग्राम बाजरा और 4699 कि.ग्रा.गेंहू रिकार्ड अनुसार कम पाया गया। प्रथम दृष्टया उक्त डिपो संचालक द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी पाई गई। थाना मुजेसर पुलिस ने डिपो धारक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...