आईएमटी में चल रहे तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल एक्सपो में रविवार को लोगाें की भारी भीड़ रही। हजारों की संख्या में दर्शक एक्सपो में शामिल हुए। इस दौरान दर्शकों ने विभिन्न औद्योगिक स्टॉलों पर जाकर उनके उत्पाद और तकनीक के बारे में जानकारी ली।
बता दें कि आईएमटी में तीन दिवसीय एक्सपो का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया थाा। रविवार को कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र गुप्ता, लेबर कमिश्नर हरियाणा सुजान सिंह शामिल हुए। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अपने जिले में बन रहे उत्पादों को जानने का माैका मिलता है साथ ही अन्य उद्यमी एक दूसरे की तकनीक से रूबरू भी होते हैं। एसोसिएशन के प्रवक्ता आईसी जैन ने बताया कि इंडस्ट्रियल एक्सपो में करीब 250 औद्योगिक संस्थान शामिल हुए हैं। इनमें दिल्ली एनसीआर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के संस्थान भी शामिल हैं। कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा, रश्मि सिंह, आईसी जैन, देवेंद्र गोयल, बीपी गोयल, वी पी दलाल, डी पी यादव समेत अन्य उद्यमी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.