राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16ए शुक्रवार को प्रथम वर्ष छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय की सीनियर छात्राओं से रूबरू होने का अवसर मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं ज्योति प्रज्वलन के साथ हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ने कहा कि जीवन में कामयाबी हर व्यक्ति का सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम एवं अनुशासन जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्नातक डिग्री का समय हर विद्यार्थी के लिए स्वर्ण अवसर होता है। लेकिन अधिकतर विद्यार्थी इस समय का सदूपयोग नहीं कर पाते, जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में मंच संचालन डाॅ. पारूल राना ने किया। हिंदी के प्रोफेसर डाॅ. रमन ने छात्राओं को महाविद्यालय की सभी सोसायटी, कमेटी एवं गतिविधियों से अवगत कराया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर बलवीर सिंह दहिया ने छात्राओं को खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका रितिका गुप्ता, सतविंदर कौर, नीलम रानी आदि मौजूद रही ।
स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
महाविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में पोषण माह कार्यक्रम के तहत पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी वीकल एवं पोषण माह की जिला काॅर्डिनेटर गीतिका सभरवाल मुख्यातिथि रही । प्रतियोगिता में 20 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.