प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर शहर भर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। कहीं सफाई अभियान
चलाया गया तो कहीं पौधरोपण हुआ। कई संस्थानों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। तमाम सामाजिक, धार्मिक व सरकारी विभागों ने अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए।
नगर निगम ने सेवा पखवाड़ा की शुरूआत की, जिनमें सबसे पहले 5 वार्ड सफाई के लिए चिन्हित किए गए। सफाई अभियान के लिए 5 टीमें बनाई गई जिसमें एक नोडल आफिसर, एक सीनियर आफिसर, मास्टर ट्रेनर्स, वलंटियर्स और निगम कर्मचारियों को शामिल किया गया है। यह सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। बल्लभगढ़ जोन वार्ड नं 38 में गुप्ता होटल मेन पुलिया से मेघा विशेष सफाई अभियान की शुरुआत कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार मूलचंद शर्मा ने की। वार्ड नंंबर 7 सारन चौक पर कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा और संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल ने झाडू लगाकर विशेष सफाई अभियान की शुरूआत की। इसी तरह वार्ड नंबर 23 सूर्य विहार फेस वन में तिगांव विधायक राजेश नागर, अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुलड़िया ने अभियान की शुरूआत की।
विधायक सीमा त्रिखा ने वार्ड-17 एसजीएम नगर स्थित मस्जिद चौक, एफ ब्लाक एनएच-3, जी ब्लाक एनएच-3 में सफाई अभियान चलाया। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने डबुआ कालोनी सेक्टर-50 में फागना चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया। पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाया और पौधरोपण किए। खासकर रनिंग रूम के आसपास सफाई अभियान चलाया गया।
रक्तदान शिविरों का आयोजन
नंगला एंक्लेव पार्ट-2 स्थित केडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चेयरमैन अजय यादव व आदेश यादव द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। डबुआ कालोनी सेक्टर-50 स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजि किए गए, जिसमें लोगों ने बढ़चढक़र हिस्सा लेकर रक्तदान शिविर किया। इसी तरह तेरापंथ के युवा संगठन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने अमृता अस्पताल में रक्तदान शिविर काआयोजन किया जिसमें 80 से अधिक रक्तदाताओं ने 50 यूनिट से अधिक रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजीय सिंह ने किया। उन्होंने युवाओं की हौसलाअफजाई भी की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.