श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी दूधौला, पलवल का कुलगीत लिखने लिए हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय द्वारा सम्मानित होने वाले डॉ राजेश कुमार मंगला “पार्थ” की एक और काव्य पुस्तक “युवा कविता का नाद” का विमोचन जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलोजी के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने किया।
बता दें कि एनजीएफ़ कॉलेज के प्रोफेसर और संस्कार भारती पलवल के जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार मंगला उभरते कवि और साहित्यकार हैं। इससे पहले कई काव्य संग्रह हिन्दी और अंग्रेजी भाषा मे प्रकाशित हो चुके है। इनकी पुस्तकें अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला दिल्ली और कोलकाता में प्रदर्शित भी हो चुकी है। कुलपति डॉ सुशील कुमार ने डॉ मंगला की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन कवि हैं जिनकी रचनाओं में दर्द व व्यंग्य के साथ साथ प्रेम और प्रकृति का भी बेजोड़ मिश्रण है, जो पाठकों को आकर्षित करता है।
भ्रष्टाचार और राजनैतिक वितंडावाद पर भी करारा प्रहार करता हुआ यह काव्य संग्रह मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं का भी अनूठा चित्रण है। डॉ मंगला ने बताया कि उनकी काव्य संग्रह में राष्ट्रवाद की भावना के साथ साथ समाज और व्यवस्थाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार और अन्याय के विरोध में आवाज उठाई है। मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं का भी प्रतिपादन काव्य के माध्यम से किया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.