जिले में एक बार फिर कोरोना का संकट तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में बुधवार को कोरोना के 57 केस मिले हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 729 तक पहुंच गयी है। बावजूद लोग बूस्टर डोज लगाने के लिए तैयार नहीं हैं। यह हम नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। इसके लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले के एक्टिव 729 लोगों में से 14 लोग अस्पतालमें भर्ती किए गए हैं जबकि 715 लोग घर पर ही आइसोलेट हैं। पांच मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। अब जिले में रिकवरी रेट घटकर 98.88 फीसदी तक पहुंच गया है। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. मानसिंह ने बताया कि बुधवार तक जिले में 4072112 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें 2167969 लोगों को पहली डोज, 1803966 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या अभी 100177 है। उन्होंने ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की बूस्टर डोज ड्यू है वह किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। उन्होंने साफ कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसे में लोग बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.