शनिवार देरशाम हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होने का असर दूसरे दिन भी रहा। सोमवार को वर्किंग डे होने के कारण हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। क्योंकि पलवल-नई दिल्ली सेक्शन की सात शटल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। लोग आगरा इंटरसिटी में जान जोखिम मंे डालकर सफर करने को मजबूर हुए। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी फुट ओवरब्रिज के मंेटिनेंस का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। संभावना जताई जा रही है कि अभी एक दो दिन और वक्त लग सकता है। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित भी हो सकता है। रेल अधिकारियों का कहना है कि यात्री स्टेशन आने से पहले ट्रेनों की जानकारी जरूर कर लें।
बता दें कि हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बना फुट ओवरब्रिज शनिवार देरशाम अचानक बैंड होकर झुक गया। इसके बाद एफओबी से आवागमन बंद कर दिया गया। चूंकि इसका असर प्लेटफार्म नंबर दो, तीन और चार पर पड़ा था। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने शटल ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है।
इन ट्रेनों का परिचालन रहा बंद
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को 04407 पलवल-गाजियाबाद शटल, 04913 पलवल गाजियाबाद शटल, 04439 पलवल गाजियाबाद शटल, 04440 नई दिल्ली पलवल शटल, 04438 नई दिल्ली पलवल शटल 04410 शकूरबस्ती पलवल शटल और 04920 नई दिल्ली पलवल शटल बंद रही। जबकि 04967 मथुरा नई दिल्ली शटल को तुगलकाबाद तक चलाया गया।
यात्री स्टेशन पर पहुंचे तब पता चला ट्रेन कैंसिल
सोमवार को यात्री जब पलवल अथवा अन्य स्टेशनों पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे तब पता चला कि शटल ट्रेनें कैंसिल है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि निजामुद्दीन में क्षतिग्रस्त हुए फुट ओवरब्रिज की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। ऐसे में अभी वक्त लग सकता है। यात्री स्टेशन पर आने से पहले अपने ट्रेन के बारे में जानकारी जरूर कर लें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.