गांव की चुनी सरकार के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक कर गांव के विकास का मूलमंत्र दिया। मंत्रियों ने कहा कि पंच सरपंचों को सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर चलकर बिना किसी भेदभाव के गांव के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। ये बातें केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर पंचायत चुनाव में विजयी जिला परिषद, ब्लॉक समिति और सरपंचों के अभिनंदन समारोह में कही।
पंचायतों के खाते में आएगी ग्रांट की रकम
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि अब पंचायतों के विकास के लिए सरकार की आेर से मिलने वाली रकम संबंधित ग्राम पंचायतांे के खाते में आएगी। ये ग्रांट आबादी के हिसाब से दिए जाएंगे। ग्रांट के लिए सरपंचों को नेताओं के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्रीने पहली बार बीसीए के लिए सीट आरक्षित की है। जिसका असर इस चुनाव में दिखाई दिया है। कुल 100 सरपंचों में 14 सरपंच बीसीए कोटे से जीतकर आए हैं। उन्होंने साफ कहा कि गांवों के विकास में पैसों की कमी नहीं होगी। मंत्रियों ये भी कहा कि सरपंचों को किसी दलगत राजनीति में न पड़कर अपने गांव के बेहतर विकास पर जोर देना चाहिए। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.