पुलिस की बड़ी कार्रवाई:हापुड़ में पेशी के दौरान हत्यारोपी लखन की गोली मारकर हत्या करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार

फरीदाबाद6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने 25000 रुपए का घोषित कर रखा था इनाम, बदमाश भोला चढ़ा क्राइम ब्रांच डीएलएफ के हत्थे । - Dainik Bhaskar
पुलिस ने 25000 रुपए का घोषित कर रखा था इनाम, बदमाश भोला चढ़ा क्राइम ब्रांच डीएलएफ के हत्थे ।

एक माह पहले हापुड़ में पेशी के दौरान अनंगपुर निवासी लखन की गोली मारकर हत्या करने वाला 25000 का इनामी बदमाश भोला को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके हथियार भी बरामद किया है। आरोपी भोला ने अपने साथी की हत्या का बदला लेने के लिए लखन की हत्या की थी। इस मामले में यूपी पुलिस को जानकारी भेज दी गई है।

बता दें कि एक महीने पहले लखन की हापुड़ यूपी में कोर्ट में पेशी के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में फरीदाबाद पुलिस का एक एएसआई भी गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली की लखपत कॉलोनी का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर पल्ला एरिया से आरोपी भोला को गिरफ्तार कर लिया। वह किसी से मिलने आया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2019 में लखन ने आरोपी भोला के एक साथी की हत्या कर दी थी।उस केस में आरोपी लखन को पेश करने के लिए जब हापुड़ कोर्ट ले जाया गया तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कोर्ट के गेट पर गोलियां मारकर लखन की हत्या कर दी थी।आरोपी पर हापुड़ थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे में यूपी पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा हापुड़ पुलिस को सूचित किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।