औद्योगिक नगरी में आतंकी हमले का खतरा पैदा हो गया है। इस बाबत पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है। सभी औद्योगिक संगठनों को पत्र लिखकर संदिग्धों के नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया है। ताकि समय रहते एक्शन लिया जा सके।
जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ सदर थाना पुलिस ने आईएमटी बल्लभगढु़ एसोसिएशन को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि खूफिया एजेंसियों ने एक अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत आतंकी संगठन आईएसआई अथवा इससे जुडु़े आतंकी संगठन कोई बड़ा हमला कर सकते हैं। ऐसे में औद्योगिक संस्थानों को अपनी सिक्योरिटी फुलप्रूफ करनी चाहिए। सुरक्षाकर्मियों को समय समय पर चेक करें। उन्हें सुरक्षा के संबंध में जागरुक भी करें। कंपनियांे के अंदर आने वाले संदिग्ध लोगों पर विशेष रखी जाए। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते एक्शन लिया जा सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.