गांव मेहूवाला के उप स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टू के होम्योपैथिक डिस्पेंसरी द्वारा नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप में 154 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सीएचओ अशोक कुमार द्वारा मरीजों का बीपी व शुगर की जांच की गई। कैंप में मरीजों को होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण किया गया।
कैंप में डॉ. मीना कुमारी ने मरीजों को होम्योपैथिक दवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है। इसलिए समय - समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए। यहां फार्मासिस्ट पुष्कर दहिया, एमपीएचडब्ल्यू प्रमोद कुमार, एएनएम परमजीत कौर, शीतल, सीता, सरला, भगवती आशा वर्कर ने भाग लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.