पुलिस ने आरोपी से 15 किलोग्राम चूरापोस्त किया बरामद:चूरापोस्त तस्करी में आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

भट्टूकलां2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पुलिस ने चुरापोस्त तस्करी के मामले मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 किलो चुरा पोस्त किया बरामद किया है। तस्करी के दौरान पकड़ा गए आरोपी की पहचान राकेश कुमार निवासी ढाणी दैय्यड़ के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर असली सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। थाना प्रभारी देवेंद्र नैन ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पड़ताल के दौरान जब जांडवाला बांगड़ दैय्यड़ मोड़ पर पहुंचे तो सूचना मिली की एक व्यक्ति अपनी खेत ढाणी मे चुरा पोस्त रखता है। इस सूचना पर पुलिस ने खेत मे बनी ढाणी पर छापामारी कर आरोपी को 15 किलो चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट मे पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से सप्लायर बारे गहनता से पूछताछ कर रही है।