'अग्निपथ' पर रतिया में जाम और नारेबाजी:फतेहाबाद में सैकड़ों युवक सड़कों पर उतरे; पुलिस-प्रशासन चौकन्ना, फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण

फतेहाबाद9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के फतेहाबाद में अग्निपथ को लेकर युवाओं ने रतिया के संजय चौक को जाम कर दिया है। सैकड़ों युवा सुबह से ही यहां बैठे हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। युवाओं को दो साल से सेना की भर्ती का इंतजार था। अब अग्निपथ योजना सामने आने पर रोष बढ़ गया है।

केंद्र सरकार की सेना की शॉर्ट टर्म भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा में दूसरे दिन भी युवाओं का रोष प्रदर्शन जारी रहा है। फतेहाबाद में युवाओं ने एक दिन पहले ही घोषणा कर दी थी कि शुक्रवार को प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह रतिया में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने संजय गांधी चौक पर इकट्ठा होकर रोड जाम कर दिया। जिससे पुलिस की सांस फुल गई और वहां पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए।

रतिया के संजय चौक पर धरने पर बैठे युवा।
रतिया के संजय चौक पर धरने पर बैठे युवा।

जाम लगने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वो प्रदर्शन करते रहेंगे। वहीं पुलिस ने कहा कि वे किसी तरह का उत्पात न मचाए।

शुक्रवार सुबह 10 बजे संजय गांधी चौक पर जाम लगा दिया। यह मुख्य मार्ग होने के कारण रोडवेज की बसें भी यहीं गुजरती है। युवाओं ने बसों को भी रोक लिया। वहीं पुलिस ने दूसरे रास्तों से वाहनों को गुजारा। युवाओं ने कहा कि पिछले दो सालें से सेना में भर्ती हो नहीं और और अब नई योजना अग्निपथ लागू कर दी है। ऐसे में युवाओं को नौकरी कहां मिलेगी। इस प्रदर्शन से वाहन चालक परेशान हुए। पुलिस के समझाने के बाद युवा नहीं माने और समाचार लिखे जाने तक युवाओं का धरना शांतिपूर्वक चल रहा था।

खबरें और भी हैं...