जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश प्रदीप कुमार ने 31 मई तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए उनके साथ पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है। एडीसी को जिला का ओवर ऑल इंचार्ज व संबंधित एसडीएम को अपने क्षेत्रों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेशों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट उप आबकारी एवं कराधान अधिकारी हंसराज के साथ थाना शहर फतेहाबाद प्रबंधक उप निरीक्षक ओम प्रकाश, ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला कोषाधिकारी राकेश कुमार के साथ थाना सदर फतेहाबाद प्रबंधक निरीक्षक यादविंद्र सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि विभाग के उपमंडल अधिकारी मुकेश के साथ थाना शहर टोहाना प्रबंधक निरीक्षक विनोद कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट खंड कृषि अधिकारी परमिंद्र सिंह के साथ थाना सदर टोहाना प्रबंधक निरीक्षक जय भगवान, ड्यूटी मजिस्ट्रेट खंड कृषि अधिकारी राजपाल के साथ थाना शहर रतिया प्रबंधक निरीक्षक रूपेश चौधरी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि एवं विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के साथ थाना सदर रतिया प्रबंधक निरीक्षक रमेश कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट मार्केट कमेटी सचिव निशांत के साथ थाना जाखल प्रबंधक उप निरीक्षक शादीराम, ड्यूटी मजिस्ट्रेट मार्केट कमेटी सचिव ईश्वर सिंह के साथ थाना भूना प्रबंधक निरीक्षक कुलदीप सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि एवं विकास अधिकारी सुरेश कुमार के साथ थाना भट्टू कलां प्रबंधक निरीक्षक राजमहेंद्र को ड्यूटी पर लगाया है। इसी प्रकार से ड्यूटी मजिस्ट्रेट सीएमजी कमेटी महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा के सहायक प्राध्यापक महेंद्र पाल को उपमंडल फतेहाबाद, उप वन मंडल अधिकारी कश्मीर सिंह को उपमंडल टोहाना व केटी कॉलेज रतिया के सहायक प्राध्यापक सर्वजीत सिंह को उपमंडल रतिया के लिए रिजर्व रखा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.