दिल्ली से बठिंडा जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में नकली टीटीई बन कर यात्रियों की टिकट जांच करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने टिकट जांच के दौरान बखूबी टीटीई की ड्रेस पहनी हुई थी। जैसे ही टिकट जांच के दौरान ट्रेन में असली टीटीई पहुंचे तो यात्रियों ने नकली टीटीई के बारे में जानकारी दी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए युवक को तुरंत काबू कर लिया। पकड़े युवक को जाखल जीआरपी पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने मुख्य टिकट निरीक्षक की शिकायत पर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया है।
जाखल की राजकीय रेलवे पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई शिकायत में हेड क्वार्टर बठिंडा से मुख्य टिकट निरीक्षक गुरचरण सिंह ने बताया कि दिल्ली से बठिंडा जा रही 20409 एक्सप्रेस ट्रेन में वह यात्रियों की जब टिकट जांच कर रहे थे तो कुछ यात्रियों ने कुछ ही समय पहले उनकी टिकट जांच होने की बात बताई। जिस पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने ट्रेन में उक्त युवक की तलाश की।
जिस दौरान एक युवक जिसने सफेद रंग की शर्ट में ब्लैक रंग की पेंट यानी टीटीई की ड्रेस पहने यात्रियों की टिकट जांच कर रहा था। उसे जाखल जीआरपी के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान पंजाब के सुनाम के गांव झाड़ों निवासी नरेंद्र पाल शर्मा के रूप में बताई।
उसने बताया कि कि वह अब प्लस टू पास है। कुछ दिन पहले उसे रेलवे ट्रैक पर एक टीटीई का गिरा हुआ पहचान पत्र मिला था। जिसके बाद उसने उस पहचान पत्र को अपने जेब में रखकर ट्रेन में यात्रियों की टिकट जांच करनी शुरू कर दी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.