हमला किया:परिवार पर तेजधार हथियार से हमला, पुलिस ने 9 लोगों पर मामला दर्ज किया

फतेहाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • 25 मार्च को उसके चाचा के बेटी की शादी थी और वह खुद भी शादी में स्टाल लगाने का काम करता है

गांव भोडिय़ा खेड़ा में कुछ युवकों ने एक युवक व उसके परिवार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने 9 लोगों पर मामला दर्ज किया है। शिकायत में भोड़िया खेड़ा निवासी विकास ने बताया कि 25 मार्च को उसके चाचा के बेटी की शादी थी और वह खुद भी शादी में स्टाल लगाने का काम करता है।

आरोप है कि इस दौरान जब वह शादी समारोह के लिए स्टाल लगा रहा था तो इस दौरान सन्नी, अजय, तायबू खान, रवि, राहुल, नसीब, राकेश उर्फ खनिया, कुलदीप सन्नी व 2 तीन अन्य लोग आए और समारोह वाली जगह पर आकर बैठ गए। जब उन्हें कहा कि उसे स्टाल लगानी है और वह जगह से हट जाए तो आरोप है कि इस पर वह गुस्सा गए और उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।