फतेहाबाद में कंडम दुकानों को तोड़ने पहुंचा बुलडोजर:साथ ही MLA ने संदेश भेज रुकवाया काम; दुकानदारों को सोमवार तक का समय

फतेहाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दुकानों के शेड गिराती जेसीबी मशीन और दुकानों के बाहर पड़ा सामान - Dainik Bhaskar
दुकानों के शेड गिराती जेसीबी मशीन और दुकानों के बाहर पड़ा सामान

हरियाणा के फतेहाबाद में बीडीपीओ ब्लॉक के बाहर कंडम घोषित की जा चुकी करीब डेढ़ दर्जन दुकानों को आज गिराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई। जैसे ही जेसीबी मशीन ने दुकानों के शेडों पर पीला पंजा चलाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अपना-अपना सामान दुकानों से बाहर लाना शुरू कर दिया। साथ ही दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध भी शुरू कर दिया गया।

वहीं सूचना पाकर नगर परिषद उपप्रधान के प्रतिनिधि बिंटू टुटेजा विधायक का संदेश लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीडीपीओ को कुछ समय और देने की मांग की। इस पर बीडीपीओ ने रविवार तक का समय दुकानदारों को दुकानें खाली करने को दिया। सोमवार को फिर से दुकानें तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई करता बुलडोजर।
दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई करता बुलडोजर।

बीडीपीओ सुशील मंगला ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग द्वारा बीडीपीओ ब्लाक के बाहर बनी करीब 19 दुकानों को 3 साल पहले कंडम घोषित किया जा चुका है। तब से दुकानदारों को दुकानें खाली करने को कहा जा रहा है, लेकिन दुकानें खाली नहीं की जा रही। कंडम होने के चलते यहां दुकानदारों से किराया तक नहीं लिया जा रहा।

पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली दुकानें तोड़कर दोबारा बनाई जानी है। यदि कोई हादसा होता है तो फिर जिम्मेवारी विभाग की मानी जाएगी, इसलिए इन्हें समय-समय पर दुकानें खाली करने को कहा गया है। कोर्ट ने भी नियम मुताबिक दुकानें खाली करने को कहा है। अब दुकानदारों ने रविवार तक का समय लिया है, रविवार तक यदि दुकानें खाली नहीं की जाती तो बिना नोटिस दुकानें खाली करवाई जाएंगी।

वहीं दुकानदारों का कहना था कि वे वर्षों से यहां दुकानों में बैठे हैं, यदि दुकानें दोबारा बनती हैं तो बोली के तहत दोबारा अलॉटमेंट किसी और को मिल जाएगी और उनका रोजगार खत्म होगा। वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि यदि दुकानें दोबारा बनें तो उन्हें ही अलॉट की जाएं। इसके लिए जो प्रक्रिया होगी, उसका वे पालन करेंगे।