फतेहाबाद में 2 मासूम बेटियों के पिता की मौत:ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर; शादी का सामान लेने जा रहा था

फतेहाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के फतेहाबाद के भूना कस्बे के गांव खासा पठाना में देर रात एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। उसका साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार भूना के वार्ड नं. 9 का रहने वाला 30 वर्षीय सन्नी अनाज मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। रिश्तेदारी में शादी होने के चलते वह शादी का सामान लेने के लिए बाइक पर उकलाना के लिए रात को निकला था। उसके साथ उसका दूर का रिश्तेदार दोस्त 18 वर्षीय सन्नी भी था।

रात को जब वे गांव खासा पठाना के पास पहुंचे तो बाइक एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना लाया गया, जहां 30 वर्षीय सन्नी की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त सन्नी को तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतक विवाहित था और पीछे ढाई वर्ष व 5 वर्ष की दो बेटियां छोड़ गया है।