हरियाणा के फतेहाबाद जिले के आजाद नगर में एक विवाहिता के साथ घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। क्योंकि बेटा पैदा होने के बाद छुछक में मायके द्वारा दिए गए कपड़े पति, जेठ और सास को पसंद नहीं आए, जिसका विरोध करते हुए उन्होंने विवाहित से मारपीट की।
महिला ने घर से भागकर मंदिर में घुसकर अपनी जान बचाई, जहां उसने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने महिला को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहीं जेठानी लगने वाली महिला की सगी बहन ने भी बीच-बचाव करने पर उससे मारपीट करने व जेवरात छीनने के आरोप जड़े हैं।
3 लड़कियां होने की वजह से करते मारपीट
अस्पताल में उपचाराधीन आजाद नगर निवासी सपना ने बताया कि उसकी 3 लड़कियां हैं, इस वजह से ससुराली उससे मारपीट करते हैं। अब 2 माह पहले उसके बेटा पैदा हुआ तो कुछ दिन पहले जलवा पूजन में उसके मायके वाले उसे छुछक में सामान दे गए थे।
सपना का आरोप है कि पति, सास व जेठ ने कपड़े पसंद नहीं आने की बात कहकर उससे मारपीट की। पति ने उसके ऊपर बैठकर उसे बुरी तरह पीटा। वहीं उसकी बड़ी बहन आशु ने बताया कि वह सपना की जेठानी भी है। जब उसने सपना को छुड़वाने का प्रयास किया तो उसे भी पीटा गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
आशु ने बताया कि सपना के पति ने उससे हाथापाई की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। देवर उसके घर से उसकी ताबीजी व नगदी निकालकर ले गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.