हरियाणा में फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में जमीनी सौदे में 2 लोगों पर एक युवक से करीब 23 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप लगे हैं। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 406, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं।
रतिया के वार्ड 10 निवासी शुभम भारती ने बताया है कि गांव मिराना निवासी कुलविंद्र सिंह व उसका भाई इंद्र सिंह 37 कनाल 2 मरले व 8 सरसाई भूमि के हिस्सेदार हैं। दोनों ने इस भूमि में से 18 कनाल 11 मरले 4 सरसाई भूमि उसे 32 लाख 40 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बेचने के लिए 23 नवंबर 2021 को इकरारनामा किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने 16 लाख 81 हजार कुलविंद्र को व 1 लाख 98 हजार 968 रुपये इंद्र सिंह को दे दिए।
इसके बाद उसने कुलविंद्र को 18 फरवरी 2022 को 1 लाख 60 हजार व 16 फरवरी को 4 लाख 30 हजार रुपए का चेक दिया। इस प्रकार वह 23 लाख 10 हजार रुपए दे चुका है। उसने बताया कि 15 जून 2022 को रजिस्ट्री की तिथि तय की गई, लेकिन कई बार वह संबंधित कार्यालय गया, लेकिन आरोपी वहां रजिस्ट्री के लिए नहीं पहुंचे।
उसे पता चला कि आरोपी जमीन किसी और को बेच सकते हैं, इसलिए उसने दीवानी अदालत से इस पर 10 अक्टूबर को स्टे ले लिया, लेकिन अब उसे पता चला है कि आरोपियों ने 3 जून को ही उक्त जमीन में से 12 कनाल की रिलीज डीड अपने भतीजे हरमनप्रीत के नाम करवा दी है, जो कि उससे धोखाधड़ी है। उसका आरोप है कि उससे जमीन का सौदा कर लाखों रुपए की रकम ऐंठी गई और अब जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम नहीं करवाई जा रही। जिस पर अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.