फतेहाबाद में पेयजल किल्लत पर भड़के ग्रामीण:सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे किया जाम; महिलाओं ने मटका फोड़कर जताया रोष

फतेहाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फतेहाबाद में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे पर मटका फोड़कर रोष जताया। - Dainik Bhaskar
फतेहाबाद में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे पर मटका फोड़कर रोष जताया।

हरियाणा में फतेहाबाद के गांव बरसीन में बनाई जा रही सड़क की वजह से पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। पानी की परेशानी से जूझ रहे ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने सिरसा-चंडीगढ़ मार्ग जाम कर दिया। महिलाओं ने मटके फोड़कर अपना रोष जाहिर किया। सूचना पाकर पुलिस की कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किए। करीब पौने घंटे बाद लोगों ने जाम खोला।

लोगों का कहना था कि गांव से ही जिला परिषद चेयरपर्सन और ब्लॉक समिति चेयरपर्सन बनी हैं, इसके बावजूद लोगों की सुनवाई नहीं है। साथ ही ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के प्रतिनिधि कालू बरसीन भी मौके पर पहुंचे और लोगों के गुस्से को देखते हुए वे पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई पर भड़क गए। कालू ने कहा कि मोटी तनख्वाह लेने के बाद भी अधिकारी काम नहीं कर रहे और लोग उनके कपड़े फाड़ने को उतारु हैं, गांव में रहना मुश्किल हो रहा है।

फतेहाबाद में हाईवे जाम करके बैठे ग्रामीणों को समझाते पुलिस अधिकारी।
फतेहाबाद में हाईवे जाम करके बैठे ग्रामीणों को समझाते पुलिस अधिकारी।

पाइपलाइन डालने में देरी से रुकी सप्लाई
गांव बरसीन के ग्रामीणों ने बताया कि गांव से गुजरने वाले सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे को दोबारा बनाया जा रहा है। सड़क बनाने के दौरान पाइपलाइन डालने में ही करीब 20 दिन लगा दिए। अब हाल ही में पाइपलाइन जोड़ने के बाद मात्र एक दिन पानी आया और पाइप लीकेज होने लगी।

जिसके बाद पेयजल सप्लाई फिर बंद हो गई। अब दो-तीन दिन से वे विभाग के अधिकारियों को फोन कर लीकेज बंद करने और पेयजल लाइन शुरू करने मांग कर रहे हैं, लेकिन फोन ही नहीं उठाया जा रहा। सरपंच ने भी फोन किया तो उनका फोन नहीं उठाया।