फतेहाबाद के युवक से 1.43 लाख की ठगी:फेसबुक पर सस्ती ऑल्टो कार का एड देखकर फंसा; न गाड़ी मिले, न रुपए

फतेहाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बैजलपुर के युवक ने फेसबुकर पर एक सस्ती कार की एड देखी और कार खरीदने के चक्कर में 1 लाख 43 हजार की ठगी का शिकार हो गया। ठगी करने वाले ने खुद को फौजी बताया। कई ट्रांजेक्शन में उससे रुपए ऐंठ लिए। साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बैजलपुर निवासी होमगार्ड संदीप ने बताया कि 23 जुलाई 2022 को उसने फेसबुक पर एक ऑल्टो कार की एड देखी। उसने एड में दिए गए नंबर पर कार को लेकर संपर्क किया तो दूसरी तरफ से बोलने वाले शख्स ने खुद को फौजी बताया और 55 हजार रुपए में डील तय हो गई।

शिकायतकर्ता अनुसार उससे पहले 3050 रुपए डिलीवरी चार्ज मांगे गए, जो उसने फोन पे से पेमेंट भेज दी। बाद में इश्योरेंस के नाम पर 21 हजार 500 रुपए मांगे गए। उसने 17 हजार 500 रुपए भेज दिए, लेकिन आरोपी द्वारा पूरी पेमेंट भेजने को कहा तो उसने दोबारा 21,500 रुपए भेज दिए।

इसके बाद उससे 55 हजार की पूरी पेमेंट मांगी गई तो उसने पहले भेजे गए 17 हजार 500 काट कर 37 हजार 500 रुपए और भेज दिए। इसके बाद उन्हें बताया गया कि गाड़ी भेजी जा रही है, लेकिन शाम होने के कारण ट्रांसपोर्ट वाले हिसार कैंट में रुक गए हैं।

शिकायतकर्ता अनुसार 26 जुलाई को उसके पास फोन आया कि तारीख बदलने के कारण गाड़ी ब्लॉक हो गई है और ब्लॉक हटाने के लिए 31 हजार 500 रुपए और लगेंगे। ट्रांसपोर्ट चार्ज 21 हजार अलग से लगेगा। यह पेमेंट भी उसने भेज दी। उसने बताया कि इसके बावजूद उससे फिर 31 हजार 500 रुपए मांगे गए तो उसने 11 हजार रुपए और भेज दिए। फिर भी पेमेंट मांगने का सिलसिला जारी रहा तो उसे संदेह होने लगा। इसके बाद उसने गाड़ी न लेने और सारी पेमेंट वापस मांगी तो उससे बात होना बंद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।