मूसेवाला हत्याकांड में हरियाणा के 2 बदमाश रडार पर:हत्यारों के साथ बोलेरो में थे सोनीपत के दो कुख्यात गुंडे; CCTV में कैद हुए चेहरे

फतेहाबाद/सोनीपतएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

फेमस पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार हरियाणा के फतेहाबाद के बाद अब सोनीपत से भी जुड़ गए हैं। हत्यारे जिस बोलेरो गाड़ी में सवार थे, वह फतेहाबाद में CCTV कैमरों में कैद हुई है। अब सीसीटीवी की एक नई फुटेज भी पुलिस के हाथ आई है, जिसमें एक पेट्रोल पंप पर बोलेरो गाड़ी तेल डलवाने के लिए रुकी है। गाड़ी से जो दो युवक नीचे उतरते हैं, वे सोनीपत के कुख्यात बदमाश पर्वत फौजी और जांटी गैंगस्टर बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी टोह में है। इस बीच बीती रात को पुलिस ने गांव भिरड़ाना के पवन और उसके नौकर नसीब खान को गिरफ्तार किया था। पवन लॉरेंस के संपर्क में था।

25 मई को हुए थे फतेहाबाद से सक्रिय
सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को हुई थी और इस कांड में शामिल बोलेरो गाड़ी 25 मई को फतेहाबाद में देखी गई। जानकारी यही है कि बोलेरो मे सवार युवक यहीं से मूसेवाला को मारने के लिए रवाना हुए थे। यहां बोलेरो से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इस हत्याकांड में हरियाणा के बदमाशों का रोल बढ़ता दिख रहा है।

पेट्रोल पंप पर तेल लेने के दौरान बोलेरो से उतरे सोनीपत के पर्वत फौजी और जांटी गैंगस्टर।
पेट्रोल पंप पर तेल लेने के दौरान बोलेरो से उतरे सोनीपत के पर्वत फौजी और जांटी गैंगस्टर।

बीसला के पेट्रोल पंप पर दिखे सोनीपत के दो बदमाश
शुक्रवार सुबह जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उसमें वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी रतिया चुंगी से हंसापुर की तरफ जाते दिखाई दी थी। दोपहर के बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह गांव बीसला के एक पेट्रोल पंप का है, जहां कि बोलेरो में तेल भरवाया गया था। इस गाड़ी की ड्राइवर सीट से जो युवक उतरता है, वह जांटी का गैंगस्टर बताया जा रहा है। एक अन्य युवक भी नीचे उतरता है, उसकी पहचान सोनीपत के खरखौदा के पर्वत फौजी के तौर पर की जा रही है। हालांकि पुलिस इन दोनों के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है।

मूसेवाला मर्डर में बोलेरो अहम
फतेहाबाद और पंजाब में सीसीटीवी में जो बोलेरो दिखाई दी है, वह मूसेवाला हत्याकांड की जांच में अहम है। कहा जा रहा है कि इस बोलेरो में सवार बदमाशों ने ही मूसेवाला की रैकी की थी और इसके बाद मौका मिलते ही बदमाशों ने उसे घेरकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में फतेहाबाद के भिरडाना निवासी पवन व एक अन्य नसीब को हिरासत में लिया गया है। पवन कंबाइन का कारोबार करता है। नसीब की पंक्चर सुधारने की दुकान है।

बिसला के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई बोलेरो और इसमें सवार युवक।
बिसला के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई बोलेरो और इसमें सवार युवक।

बदमाशों को राजस्थान से लाया था नसीब
मूसेवाला की हत्या के लिए उतरे बदमाशों को पवन ने ही बोलेरो गाड़ी उपलब्ध करवाई थी। नसीब सोनीपत के जांटी गैंगस्टर, खरखौदा के पर्वत फौजी को राजस्थान के रावतसर से लेकर फतेहाबाद आया था। बताया जा रहा है कि हत्याकांड में गिरफ्तार गैंगस्टर मोनू डागर ने पंजाब पुलिस के समक्ष खुलासा किया है, जिस पर पंजाब पुलिस यहां पहुंच गई। पुलिस इस पूरे मामले की पुष्टि नहीं कर रही, लेकिन बोलेरो के रतिया चुंगी पर दिखने, बिसला पंप पर तेल डलवाने और पंजाब की पुलिस द्वारा इन सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना उक्त जानकारी पर मोहर लगा रहा है। पंप संचालक का भी कहना है कि सीसीटीवी फुटेज लेने के लिए पंजाब की पुलिस वहां आई थी।

सुबह ये थी जानकारी
जानकारी के अनुसार पंजाब की मोगा पुलिस कल रात से ही फतेहाबाद क्षेत्र में दबिश दे रही है। मूसेवाला की हत्या में जिस बोलरो गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है, वह फतेहाबाद में दिखाई दी है। शहर में कई स्थानों पर लगे CCTV में ये गाड़ी कैद हुई है। गाड़ी में कुछ युवक भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने भिरड़ाना क्षेत्र में छापामारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। मोगा पुलिस के साथ फ़तेहाबाद की टीम भी थी।

इसको भी पढ़ें: मूसेवाला की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल न करें:परिजनों की अपील- सोशल मीडिया पर न डालें; गाना रिलीज या लीक न करें

फतेहाबाद में रतिया चुंगी पर CCTV में कैद हुई मूसेवाला हत्याकांड में प्रयुक्त बोलेरो।
फतेहाबाद में रतिया चुंगी पर CCTV में कैद हुई मूसेवाला हत्याकांड में प्रयुक्त बोलेरो।

रतिया चुंगी से हांसपुर की तरफ निकली बोलेरो

पुलिस ने जिन दो लोगों को दबोचा है, मोगा पुलिस अब उनको पंजाब लेकर जाएगी। जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। हत्या से 4 दिन पहले यानी 25 मई को एक बोलेरो गाड़ी को रतिया चुंगी से जाते हुए फुटेज में देखा गया। फिर यह गाड़ी हांसपुर रोड कट से होते हुए हांसपुर साइड रवाना हो गई। दावा किया जा रहा है कि यह वही बोलेरो है। पुलिस जांच में भी यह बात सामने आई थी कि हत्या से 3-4 दिन पहले बोलेरो गाड़ी से सिद्धू की रेकी की गई थी।

इसे भी पढ़ें: मूसेवाला के गांव में हंगामा:सिंगर के घर सिक्योरिटी से लोग नाराज, विरोध के चलते 2 घंटे देरी से पहुंचे CM भगवंत मान

एसपी बोले- दो को पकड़ा है
फतेहाबाद के SP सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया की देर रात पंजाब पुलिस और फ़तेहाबाद की CIA टीम ने संयुक्त रेड करके दो युवकों को हिरासत में लिया है,देर रात पंजाब पुलिस उन्हें साथ ले गई है।

इसे भी पढ़ें: लॉरेंस के बाद भगवानपुरिया पहुंचा हाईकोर्ट:जेल से बाहर लाने पर बुलेटप्रूफ जैकेट और गाड़ी देने की मांग, मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ा नाम