फतेहाबाद में हथियारों के साथ डाली फोटो:2 मामलों में पुलिस ने 3 को दबोचा; असलाह देने वाले पर भी FIR

फतेहाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के फतेहाबाद में युवक सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो डालने से परहेज नहीं कर रहे। ऐसे ही दो मामलों में युवकों को अपने-अपने सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो डालना महंगा पड़ गया। दोनों मामलों में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एक मामला टोहाना का है, जबकि दूसरा मामला भट्टू क्षेत्र का है। भट्टू मामले में पुलिस ने फोटो डालने वाले युवक के साथ-साथ जिस युवक के हथियार थे, उसको भी काबू किया है।

पहले मामले में टोहाना सदर थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए की टीम ने समैन निवासी संजय को काबू कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी ने असलाह सहित अपनी फोटो फेसबुक पर डाली थी। फोटो में उसके पास पिस्तौल और बंदूक दिखी थी, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई है।

वहीं भट्टू कलां पुलिस ने भी शेखुपुर दड़ौली निवासी युवक मोनू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया, साथ ही उससे पूछताछ के आधार पर हिसार निवासी दिनेश को भी पकड़ा है। पुलिस के अनुसार मोनू ने बंदूक व पिस्तौल सहित एक फोटो खिंचवाकर उसे इंस्टाग्राम पर डाला था।

पुलिस को जब इस बारे में सूचना मिली तो उसे काबू किया गया। वहीं पता चला कि यह असलाह हिसार निवासी दिनेश का है, जिस पर उसे भी मामले में शामिल कर काबू किया गया।